कब्रिस्तान की भूमि से हटवाया अतिक्रमण
कैराना (शामली)। कब्रिस्तान की भूमि पर कूड़ा डालकर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से की थी। जिसके बाद तहसील व पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।
       नगर के खुरगान रोड स्थित वार्ड नंबर 8 में अलीशेर कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा रोडी डस्ट, गोबर व कूड़ा डालकर अतिक्रमण किया गया था। पिछले दिनों मोहल्लेवासियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम स्वप्निल यादव ने तहसील व पालिका की संयुक्त टीम गठित की। बृहस्पतिवार को टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। जिसके बाद कब्रिस्तान की भूमि से कूड़ा, कचरा, गोबर व रोडी डस्ट उठवाकर अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। 
     पालिका सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इस दौरान पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, तहसील लेखपाल मुज्कीर खान व सफाई नायक शाहिद हसन आदि मौजूद रहे।
........................
Comments