श्याम सिंह कैराना सीओ नियुक्त, संभाला चार्ज


कैराना (शामली)। सीओ कैराना के स्थानांतरण होने पर श्याम सिंह की सीओ कैराना के रूप में नियुक्ति की गई है। जिन्होंने कैराना पहुंचकर अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है।     
        पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने दो सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य को सीओ सिटी शामली बनाया गया है। जबकि सीओ सिटी श्याम सिंह को कैराना भेजा गया है। नवनियुक्त सीओ श्याम सिंह ने मंगलवार को कैराना पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
.............................
Comments