महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक


कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वावधान में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
   बृहस्पतिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसलर आलोक चौहान व तरुण मित्तल द्वारा महिलाओं को उनके मौलिक एवं विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। 
        कार्यक्रम के पश्चात महिलाओं को जलपान भी कराया गया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, सागर सिंघल, रमन कुमार, पीएलवी ननीता सैनी, काजल सैनी, सुषमा रानी, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी अतुल गर्ग व आरिश खान आदि मौजूद रहे।
=========================
Comments