लखनऊ। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की।
इस समारोह में श्री प्रभात शुक्ल (उप निदेशक), श्री दिनेश कुमार पाण्डेय (फिल्म निर्माण अधिकारी), श्री गुरुसरन सिंह चावला (लेखाकार), श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी (ज्येष्ठ लेखा परीक्षक), श्री शिव प्रसाद कुशवाहा (प्रधान सहायक), श्री राजेश कुमार (कनिष्ठ न्यूजरील कैमरामैन) और श्री अरविन्द सिंह (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) को उनके पद से सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संजय सिंह, संयुक्त निदेशक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक श्री राम मनोहर त्रिपाठी, और सहायक निदेशक श्री सतीश चंद्र भारती सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने उनके दीर्घकालिक सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वास्थ्य रहने की शुभकामनाएं दीं।
======================================