अमेरिका में 7.25 लाख भारतीय प्रवासियों पर संकट !
👉 ट्रंप ने सेना के विमान से वापस भेजना किया शुरू 
 
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठे हुए डोनाल्ड ट्रंप को अभी 30 दिन भी नहीं हुए हैं, अमेरिका में अनधिकृत अप्रवासियों का मुद्दा गरमाने लगा है। ट्रंप अनधिकृत अप्रवासियों को देश से बाहर निकलाने में जुट गए हैं। अनधिकृत अप्रवासियों को अक्सर 'बिना दस्तावेज वाले' या 'अवैध अप्रवासी' कहा जाता है। ट्रंप की डिपोर्टेशन नीति के जद में अब अवैध भारतीय प्रवासी भी आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 
          खबरों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत, एक सैन्य विमान करीब 205 भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना भी हो चुका है। यह कदम अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत उठाया गया है।
     समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सोमवार को एक सी-17 सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ है, विमान भारत पहुंचने में कम से कम 24 घंटे का समय लेगा।
*******************************************
Comments