श्रद्धा के साथ मनाया होलिका पर्व

कैराना (शामली)। होलिका पर्व क्षेत्र में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर होलिका की पूजा की गई।
   बृहस्पतिवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में कई जगहों पर होलिका स्थापित की गई। जहां पर विशेष पूजा की गई। महिलाओं के साथ ही बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 
*********=========*********=========

Comments