👉 आरती के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
कैराना (शामली)। ऊंचागांव में स्थित श्री श्याम मन्दिर में एकादशी के अवसर पर श्याम प्रेमियों की काफी भारी भीड़ उमड़ी। श्री श्याम प्रेमियों ने बाबा का मन मोहक श्रृंगार किया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर अपनी इच्छा पूर्ण के लिए भगवान से प्राथना की। सुबह से शाम तक मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। वहीं दोपहर के समय से शाम तक श्याम मंदिर में श्याम प्रेमियों की तरफ से कीर्तन का भी आयोजन हुआ जिसमें सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।
कैराना क्षेत्र के ऊंचा गांव में स्थित श्री बाबा खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है, इस मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की आस्था हर दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एकादशी पर्व को लेकर कैराना निवासी मोहन लाल कुच्छल ने बड़ी आस्था के साथ बाबा खाटू श्याम के श्रृंगार और प्रसाद के लिए फूल मालाओं का योगदान दिया।
इस दौरान कमेटी के राजपाल चौहान, संजय चौहान, अनुज लाला, शालू मास्टर व वंश सिंघल ने बड़ी आस्था और प्रेम के साथ बाबा का श्रृंगार किया, इस दौरान बाबा का श्रृंगार श्रद्धालुओं का मन मोह रहा था। आरती के समय सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालु पैदल दर्शनों के लिए पहुंचे, और मंदिर में आस्था से बाबा के दर्शन किए। एकादशी को लेकर मंदिर में दोपहर के समय बाबा का कीर्तन भी किया गया जिसमें महिला श्रद्धालु ने बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत किए इस दौरान बाबा के जयकारे भी लगाए गए। जयकारों से मंदिर गूंज उठा। वहीं आरती के समय सैकड़ों महिला पुरुष ने प्रसाद ग्रहण किया।
........
👉 आरती का समय....
श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति रजि. के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार चौहान ने जानकारी देते हुवे बताया कि मंदिर के कपाट खुलने का समय सुबह 4 बजे से शाम 8 बजे तक का है, त्यौहार, एकादशी व रविवार को छोड़कर बाकी के दिन मंदिर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंदिर बंद रहता है। वहीं, कमेटी के शालू मास्टर ने बताया कि मंदिर में कोई भी श्याम प्रेमी प्रसाद और बाबा का श्रृंगार की अर्जी लगा सकता है, इसमें बाबा को अर्जी लगाकर कमेटी के लोगों से संपर्क कर ले। आरती का समय सुबह साढ़े 5 बजे और शाम को साढ़े 6 बजे का है।
.......
👉 किस दिन होता है बाबा का श्रृंगार....
अनुज लाला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ने जानकारी देते हुवे बताया कि बाबा श्री खाटू श्याम का श्रृंगार सप्ताह में तीन दिन किया जाता है, एकादशी पर भी बाबा का श्रृंगार किया जाता है। प्रसाद और फूल माला बाबा को अर्पित करने के लिए जो श्रद्धालु आस्था लगाए हुवे है वो एक बार कमेटी के सदस्यों से अवश्य बात कर ले। बाकी मंदिर में पहुंचने वाले सभी श्याम प्रेमियों का श्री खाटू श्याम कमेटी हार्दिक अभिनंदन करती है।
......................==============..................