सभी त्यौहार परस्पर भाईचारे का सन्देश देते हैं : रीता चौहान
कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे बच्चों और अध्यापको ने परस्पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और बच्चों को होली का त्यौहार मनाने का कारण विस्तार से समझाया। अधिकतर त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक हैं। परस्पर भाई चारे का त्यौहार है होली।
         बुधवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को बताया की हमारे देश भारत मे अलग अलग धर्म, संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं । अलग-अलग राज्यों मे अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं। यहां बहुत से त्यौहार मनाये जाते हैं जैसे होली, दीपावली, ईद, बैशाखी पोंगल आदि। अभी हाल मे होली और कुछ दिनों बाद ईद का त्योहार हैं। सभी त्योहारों को लोग परस्पर मिलकर मनाते हैं। इस अनेकता मे एकता हे लिए ही भारत दुनिया मे जाना जाता है। हमे सभी त्यौहार भाईचारे का सन्देश देते हैं।
*******************************************
Comments