👉 दिव्यांगों के डांस देखकर आश्चर्यचकित हुए जिलाधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, पुलिस* *उपमहा निरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज्य मंत्री
मुजफ्फरनगर। स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड संस्थापक मैजिक डांस अकैडमी प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार नुमाइश पंडाल में योगी सरकार के सुशासन सुरक्षा के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दी जिसमें 7 बार गोल्ड मेडल जीतने वाले दिव्यांग सरवन कटारिया ने देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया, तेरा जलवा जलवा ,यह महाकुंभ है महाकुंभ है राम जन्म भूमि अयोध्या थीम पर गीत पर शिवानी देशवाल, दिव्यांश शर्मा, अन्वी मिश्रा, कायरा सिंह, काव्या अग्रवाल, मोहम्मद शाद, शगुन, रौनक ,कामाख्या कशिश, नैना, नेहा यह महाकुंभ है महाकुंभ है डांस पर प्रस्तुति दी वह रामलला मंदिर पर डांस की प्रस्तुति दी मैजिक डांस एकेडमी के ही डांसर यश वत्स ने मां तुझे सलाम, जय हो जय हो देश भक्ति गीत पर डांस की प्रस्तुति दी।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा ने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा की प्रशंसा की जो दिव्यांग बच्चों को निशुल्क डांस की ट्रेनिंग देते हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बेस्ट डांस कोरियोग्राफर बताया।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा दिव्यांग बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देना ईश्वरीय कार्य है जो डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा कर रहे हैं। दिव्यांग शिवानी देशवाल जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती ने अपने ही स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी मैजिक डांस एकेडमी की डांसर की प्रशंसा की।
मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर ने मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरो के हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
**************************************