तू एक बार स्कूल तो आ मैं संवारूंगा तुझे सारे गम दे दे मुझे
कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने स्कूल के आस पास की बस्तियों मे घर घर जाकर शिक्षा की अलख जगाई। 
     शुक्रवार को अभिभावको को शिक्षा का महत्व समझाते हुए अपने बच्चों को प्रथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैरना मे उनका नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उन्हें समझाया की अब गरीबी पढ़ाई मे बाधक नही है। सरकार आपके बच्चे को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए हर जरूरी सुविधा मुफ़्त मुहैया करा रही है। आप केवल उनका नामांकन करा दो और समय पर स्कूल भेज दो, बाकी सब जिम्मेदारी हमारी। हम आपके बच्चे का भविष्य संवारेंगे। इनकी हर परेशानी को दूर करेंगे। आप केवल इन्हें स्कूल भेजिए।
********************************************
Comments