धूमधाम के साथ कल निकाली जाएगी बालाजी की शोभायात्रा
कैराना (शामली)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को श्री हनुमान सेवा समिति कैराना के तत्वावधान और श्रद्धालुओं के सहयोग से नगर में बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
      उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं पालिका सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट मंगलवार शाम चार बजे से बनखंडी महादेव मंदिर से बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले तीन बजे बालाजी के रथ के सारथी और सेवादार की बोली लगाई जाएगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण मेरठ और दिल्ली की झांकियां तथा दिल्ली के तीन बैंड शोभायात्रा में भाग लेंगे।
********************************************
Comments