कैराना (शामली)। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से ए.एन.एम ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान छूट हुए बच्चों का टीकाकरण किया।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर तैनात ए.एन.एम. पूजा देवी द्वारा टी. डी. टीकाकरण मे कक्षा 5 के बच्चों को टीटनेस के टिके लगाये गये। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने ए.एन.एम का सहयोग किया। टिकाकरण के बाद बुखार से बचने के लिए पैरासीटामोल की 2 गोली दी गयी। लेकिन सभी बच्चे ठीक रहे।
*****************************************