श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप


कैराना (शामली)। किसान नेता ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस बाबत मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा गया है।
           गांव गोगवान निवासी किसान नेता आमिर अली ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा है। आरोप  है कि जिले में श्रम विभाग में भ्रष्टाचार के चलते श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिवारों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। शिशु हित लाभ, मृतक अनुदान, अटल आवासीय विद्यालय की चयन सूची आदि में धांधली की जा रही है। यह भी आरोप है कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दलाल नियुक्त कर रखे हैं और उनके माध्यम से दिये जाने वाले नामों को ही लाभान्वित किया जाता है। 
      अटल आवासीय परीक्षा चयन सूची 2025 में उन परिवारों के बच्चों के नाम भी हैं, जिनके पास कृषि भूमि हैं। जबकि पात्र बच्चों को चयनित नहीं किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन जिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी की शिकायत हुई, उन्हीं को जांच दी गई। मामले में उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की गई है।
.....................------------------------------.....................
Comments