कैराना (शामली)। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने निकट गैस गोदाम के आस पास की बस्तियों का दौरा किया।
शनिवार को उन्होंने घर पर मिले बच्चों और अभिभावको को अपने स्कूल मे नामांकन के लिए समझाया। कुछ बालिकाओ का नामांकन अभी तक कही भी नही कराया गया था। प्रधानाध्यापक ने उन्हें बालिका शिक्षा का महत्व विस्तार से समझाया और कहा की हम चहाते हैं की शिक्षा की रोशनी हर घर पँहुचे। इसलिए आप बालको के साथ बालिकाओ के नामांकन करायें।
*****************************************