किसान की हत्या में नामजद तीसरा आरोपी गिरफ्तार


कैराना (शामली)। किसान की हत्या के मामले में वांछित चल रहे नामजद तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
        गत नौ जून की रात नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ देवी बदलूगढ़ में स्थित अपने खेत पर घेर में चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे सुनील ने चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
       बताया था कि बाजार बेगमपुरा में स्थित दुकानों के विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसे लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। 11 जून को पुलिस ने हत्या में नामजद आरोपी मोहम्मद मोमीन और भूरा उर्फ यामीन निवासीगण कैराना को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया था। 
       बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी यूसुफ निवासी मोहल्ला रॉड की जोहड़ी शामली को गिरफ्तार किया है। घटना में वांछित चल रहे चौथे आरोपी तनवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान कैराना की पुलिस तलाश कर रही है।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Comments