👉 गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस व छुरी बरामद, दो आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
कैराना (शामली)। पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामौर में हुई किसान की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी निशादेही पर अवैध तमंचा मय कारतूस व अवैध छुरी बरामद की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 16 जून को कोतवाली कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामौर के जंगल में किसान देवेन्द्र पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम कुराड थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा को सतीश प्रधान के ट्यूबेल के पास जंगल ग्राम मामौर में गोली व चाकू मारने की घटना घटित हुई थी घटना के दौरान इस्लाम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम मामौर थाना कैराना को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। घायलो को सिविल अस्पताल पानीपत उपचार हेतु ले जाया गया। दौराने उपचार किसान देवेन्द्र की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, कोतवाली कैराना पुलिस व फील्ड़ यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये थे। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमो का गठन किया गया था।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे हत्या, लूट व अपहरण की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामौर में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त सोबान पुत्र नासिर निवासी ग्राम मामौर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सोबान की निशादेही पर कोतवाली कैराना क्षेत्रान्तर्गत पंजीठ हाईवे की तरफ से मामौर जाने वाले रास्ते के पास से अवैध एक मस्कट तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ व अवैध छुरी बरामद हुई है।
कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोबान निवासी ग्राम मामौर थाना कैराना को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। तथा दो अभियुक्तगण नदीम व फरमान निवासीगण ग्राम मामौर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
**********************************************