👉 16 जून को गांव में की गई थी हरियाणा के किसान की हत्या
👉 स्वामी यशवीर महाराज ने 27 जून को किया था महापंचायत का ऐलान
👉 स्वामी यशवीर महाराज ने 27 जून को किया था महापंचायत का ऐलान
कैराना (शामली)। क्षेत्र के गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के विरोध में बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने 27 जून को हिंदुओं की महापंचायत की चेतावनी पर एहतियातन पुलिस अलर्ट रही। हालांकि, पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर महापंचायत पहले ही स्थगित कर दी गई थी।
16 जून को क्षेत्र के मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू घोंपकर व गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे रोहित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
उक्त हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज में हत्यारोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही, रासुका नहीं लगने पर 27 जून को मामौर में हिंदुओं की महापंचायत करने का ऐलान किया था। हालांकि, उनके ऐलान के अगले ही दिन पुलिस ने हत्यारोपियों पर रासुका व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, जिस पर महापंचायत को स्थगित कर दिया गया था। इसके बावजूद शुक्रवार को गांव मामौर में एहतियातन पुलिस—पीएसी अलर्ट रही। जवानों ने गांव में फ्लैग मार्च किया। दिनभर गांव छावनी बना रहा। हालांकि, कोई महापंचायत नहीं हुई और न ही गांव में स्वामी यशवीर महाराज पहुंचे।
उधर, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामौर में सुरक्षा के लिए चार इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर व बड़ी संख्या में कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई थी।
=====================================