नाबालिग का अपहरण कर छेडछाड करने का मुख्य आरोपी फरमान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

👉 फरमान के अन्य तीन साथी साहिल, सालिम व अमजद निवासीगण मौहल्ला आर्यपुरी कैराना को भी किया गिरफ्तार 

👉 गिरफ्तार फरमान व उसके साथियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, मोटर साईकिल सहित तीन मोबाइल फोन हुए बरामद 

👉 पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की
कैराना (शामली)। पुलिस द्वारा नाबालिग का अपहरण कर छेडछाड करने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल करने सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल  बरामद किए हैं।
       ज्ञात रहे कि कोतवाली कैराना क्षेत्रान्तर्गत 26 जून को मोटर साईकिल सवार अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को ई-रिक्शा से जाते समय मोबाइल नम्बर की पर्ची देने व विरोध करने पर चाकू दिखाकर जबरदस्ती मोटर साईकिल पर बैठाकर ले जाने व छेड़छाड कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया था। कोतवाली कैराना पुलिस ने अभियुक्तगणों की तलाश में जुट गई थी।
       गत 28 जून की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्त फरमान पुत्र जमील निवासी मौहल्ला आर्यपुरी थाना कैराना जनपद शामली को शामली-पानीपत बाईपास से कंड़ेला जाने वाले मार्ग से पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फरमान के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया गया है।
       वहीं, दूसरी ओर कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तगणों साहिल पुत्र जिन्दा, सालिम पुत्र रहीसूद्दीन व अमजद पुत्र ईनाम निवासीगण मौहल्ला आर्यपुरी थाना कैराना जनपद शामली को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोबाईल फोन बरामद हुए है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी चारों अभियुक्तगणों का चालान संबंधित धाराओं में कर उन्हें जेल रवाना कर दिया है।
      👉  उधर, घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा 25 हजार रुपये के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
====================================
Comments