कैराना (शामली)। बारिश के कारण कब्रिस्तान की चारदीवारी ढह गई। दीवार के मलबे को पालिका ने नाले से बाहर निकलवाया।
नगर के कांधला रोड किनारे गौर—ए—गरीबां कब्रिस्तान स्थित है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के कारण कब्रिस्तान की चारदीवारी की नींव तक पानी पहुंच गया। बुधवार शाम चारदीवारी करीब दस मीटर लंबा हिस्सा ढह गया और मलबा नाले में गिर गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना नगर पालिका परिषद कैराना को दी, जिस पर नगर पालिका परिषद की ओर से कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और मशीन से मलबे को बाहर निकलवाया गया।
________________________________________