कैराना (शामली)। यमुना नदी में 31569 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे जलस्तर बढ़ने की संभावना हैं।
पिछले दो दिन से पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है, जिस कारण हथिनीकुंड बैराज में पहाड़ियों से आने वाले पानी की मात्रा 47169 क्यूसेक (घन फिट) प्रति सेकेंड चल रही है। पहाडों से अधिक पानी आने के कारण बैराज पर दबाव भी बढ़ गया, जिसके चलते मंगलवार सुबह आठ बजे हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोडे जाने वाले पानी का मात्रा भी बढकर 31569 क्यूसेक प्रति सेकेंड दर्ज की गई। वहीं, यमुना नदी का जलस्तर अभी तक सामान्य 228.25 मीटर पर चल रहा है, जिसके देर रात तक बढ़ने की संभावना हैं।
..........====.........========.............=========