सांसद इकरा हसन की एआई से बनी आपत्तिजनक वीडियो वायरल
👉 फर्जी फेसबुक आईडी भी बनाई, सांसद समर्थकों ने की कार्रवाई की मांग, हरियाणा के दो नाबालिगों ने मांगी माफी

कैराना(शामली)। सांसद इकरा चौधरी की एआई के जरिये आपत्तिजनक फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई। उनके नाम से ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर यह हरकत की गई। सांसद के समर्थकों ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं, हरियाणा के दो किशोरों ने वीडियो की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी गई।
   सोमवार की देर रात इकरा चौधरी एमपी के नाम से बनाए गए फेसबुक अकाउंट पर एआई के जरिये बनाई गई वीडियो वायरल की गई। वीडियो में कैराना सांसद इकरा के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। अकाउंट पर कैराना सांसद इकरा चौधरी की डीपी लगाई गई। वहीं, सांसद के समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया तथा सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। उधर, सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो वायरल हुई। यह वीडियो हरियाणा के मेवात क्षेत्र की बताई गई, जिसमें एक महिला नेत्री एवं कुछ लोगों के बीच कान पकड़े हुए दो किशोर नजर आ रहे हैं। किशोर इकरा चौधरी की वीडियो एआई के जरिये एडिट करना स्वीकार कर रहे हैं। महिला नेत्री व युवक इस कृत्य के लिए किशोरों को थप्पड़ मार रहे हैं। जबकि किशोर माफी मांग रहे हैं। महिला नेत्री भी समाज की ओर से माफी मांगती नजर आ रही हैं। 
      उधर, फेसबुक अकाउंट पर डाली गई वीडियो को भी डिलीट करा दिया गया है। इस संबंध में सांसद का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
———
👉 फर्जी अकाउंट्स की भरमार, कार्यवाही की मांग
फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैराना सांसद इकरा चौधरी नाम से अकाउंट्स की भरमार है। इन अकाउंट्स पर सांसद के फोटो और वीडियो भी अपलोड की जाती है। कई एडिट भी होती है। पिछले दिनों सांसद इकरा चौधरी की ओर से पुलिस अधिकारियों को फर्जी अकाउंट्स की सूची देते हुए शिकायत की गई थी। इसके बावजूद भी अभी तक फर्जी अकाउंट्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर आ रहे हैं। अब एआई के जरिये आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद समर्थकों ने फर्जी अकाउंट्स पर कार्यवाही की मांग की है।
———
👉 साइबर सेल भी जांच में जुटा
कैराना सांसद इकरा चौधरी की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद फेसबुक अकाउंट्स के साथ कुछ लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारिेयों को शिकायत की। इसके बाद पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है, जिसमें कहा गया है कि प्रकरण में साइबर सेल प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
====================================
Comments