👉 कांधला रोड पर सामने चल रही बाइक में दूसरी बाइक ने मारी टक्कर
👉 दो घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
कैराना(शामली)। नगर के कांधला रोड पर अनियंत्रित बाइक ने सामने चल रही दूसरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व पुत्र के अलावा दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव गोगवान निवासी लाभ सिंह (50) बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी योगेश (48) व पुत्र अजय (19) के साथ बाइक द्वारा बागपत जिले के बड़ौत में अपनी रिश्तेदारी में रस्म तेरहवीं में शामिल होने के लिए गया था। बाइक अजय चला रहा था। शाम करीब सवा पांच बजे जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी कांधला रोड पर नगर पालिका परिषद कैराना के प्रवेश द्वार के निकट पीछे से आ रही तेज गति की अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लाभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुत्र को मामूली चोटें आईं।
इसके अलावा दूसरी बाइक का चालक अजय निवासी इस्लामपुर घसौली थाना कांधला भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से योगेश व इस्लामपुर घसौली के अजय को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते—बिलखते हुए अस्पताल में पहुंचे। बताया गया है कि लाभ सिंह मजदूरी करने का कार्य करता था। उसके चार बच्चे बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
***********////////////////+++++++++---------------