👉 यमुना नदी में मोटर बोट के ज़रिए सुरक्षा व्यवस्था परखी
कैराना (शामली)। कांवड यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। एसपी ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचकर यमुना घाट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एसपी शामली ने मोटर बोट के जरिए यमुना नदी में स्नान करने वाले कांवड़ियों के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
श्रावण मास में हरिद्वार गोमुख व अन्य धार्मिक स्थलों से पवित्र गंगाजल लेकर शिवभक्तों के जत्थे लगातार आ रहें है। वहीं कैराना स्थित यूपी-हरियाणा बार्डर से हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित आदि स्थानो के लाखों कांवड़िये गुजरते है। कांवड़ियों को कांवड यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध नजर आ रहा है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने यूपी-हरियाणा बार्डर पर पहुंचकर यमुना घाट कांवड शिविर कैंप, मेडिकल कैंप, सीसीटीवी कैमरे व वाॅच टावर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही एसपी ने यमुना नदी में मोटरबोट के जरिए घुमकर यमुना घाट पर स्नान करने वाले कांवड़ियों के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवडियो को सुरक्षित यूपी-हरियाणा बॉर्डर पार कराना है। आने वाले सभी शिवभक्तों के साथ पुलिस प्रशासन श्रद्धापूर्वक व्यवहार अपनाए। वाॅच टावर पर 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। कांवड़ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
***************************************