श्रावण शिवरात्रि पर श्रद्धा से किया जलाभिषेक


कैराना (शामली)। श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया गया।
   बुधवार को सुबह चार बजे से ही कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में शिवभक्त कावड़ियों और श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी, जिन्होंने शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया और बेलपत्र तथा फूल चढ़ाए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर मिष्ठान अर्पित किए तथा परिवार की खुशहाली के लिए पूजा—अर्चना की। शिवरात्रि के चलते मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ था। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले भी लगे थे। मेले में बच्चों ने खेल—खिलौने की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा नगर के जोड़वा कुआं शिव मंदिर, शंकर सौदियान मंदिर, पट्टो वाला शिव मंदिर व पीपलोतला शिव मंदिर के अलावा देहात के शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक किया गया। इसके चलते वातावरण पूरी तरह शिवमय नजर आया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसबल तैनात रहा।
***********++++++++++++++++***************
Comments