👉 कैराना में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
👉 बोले— हिमाकत करने वालों को घर में घुसकर दिया जा रहा करारा जवाब
👉 बोले— हिमाकत करने वालों को घर में घुसकर दिया जा रहा करारा जवाब
कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि भारत पर आंख दिखाने वाले, आतंकवाद की घटना कराने वाले और आतंकियों को पालने वालों को सरकार के निर्देश पर करारा जवाब दिया गया है। हिमाकत करने वालों पर घर में घुसकर कार्यवाही की गई है। भारत की सैन्य शक्ति का दुनिया ने भी लोहा माना है।
बुधवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में कैराना नगर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि दुनिया में भारत तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बना है। कोई हमला करता है, तो घर में घुसकर जवाब देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रहे हैं। उज्जवला योजना, आवास योजना, विधवा, वृद्धा पेंशन समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बिना भेदभाव लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडाराज कायम था। मैं बसपा सरकार में मंत्री था, तो उस समय बम से उड़ाने की कोशिश की गई थी, जिसमें चार—पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि उनकी जान बच गई थी। वर्तमान में गुंडे, अपराधी और माफिया दूर चले गए हैं, कुछ बहुत दूर पहुंच गए। सरकार में व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण मिला है।
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार में कोई भी व्यापारियों को परेशान करने का कार्य करता है, तो व्यापारी बेझिझक गोपनीय तरीके से बता दें। इसके बाद ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो सात नस्लें भी याद रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से मंत्री को सम्मानित भी किया गया।
====================================