कैराना (शामली)। नगर में सात मुहर्रम के मौके पर शिया सोगवारों द्वारा अलमों का जुलूस निकाला गया। इस दौरान कर्बला के शहीदों की याद में मातमपुर्सी की गई।
बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे नगर के मोहल्ला अंसारियान में स्थित छोटे इमाम बारगाह से सात मुहर्रम के मौके पर अलम जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस सिदरयान पर पहुंचा। इस दौरान मासूम बालिकाएं भी हाथों में अलम लिए हुए थीं। उधर, अलमों का दूसरा जुलूस मोहल्ला ख्वाजबक्श से प्रारंभ होकर सिदरयान पर समायोजित हुआ। यहां सोगवारों ने कर्बला के शहीदों की याद में मातमपुर्सी की। जुलूस के दौरान सैय्यद अली हैदर जैदी, कौसर जैदी, यावर जैदी, वसी हैदर साकी, बाकर रजा, गुलजार आदि द्वारा नोहाख्वानी की जा रही थी। दोनों जुलूस एक साथ अंसारियान में ही स्थित बड़े इमाम बारगाह पर पहुंचे। जहां समापन हुआ। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे नगर के मोहल्ला अंसारियान में स्थित छोटे इमाम बारगाह से सात मुहर्रम के मौके पर अलम जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस सिदरयान पर पहुंचा। इस दौरान मासूम बालिकाएं भी हाथों में अलम लिए हुए थीं। उधर, अलमों का दूसरा जुलूस मोहल्ला ख्वाजबक्श से प्रारंभ होकर सिदरयान पर समायोजित हुआ। यहां सोगवारों ने कर्बला के शहीदों की याद में मातमपुर्सी की। जुलूस के दौरान सैय्यद अली हैदर जैदी, कौसर जैदी, यावर जैदी, वसी हैदर साकी, बाकर रजा, गुलजार आदि द्वारा नोहाख्वानी की जा रही थी। दोनों जुलूस एक साथ अंसारियान में ही स्थित बड़े इमाम बारगाह पर पहुंचे। जहां समापन हुआ। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
==================================