कैराना (शामली)। हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने उक्त प्रकरण में लूट की धारा बढ़ाने और साजिशकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
गत माह 16 जून को मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड निवासी देवेंद्र देशपाल की चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे रोहित ने दो नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के 12 घंटे के अंदर ही एक आरोपी नदीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। नदीम के पैर में गोली लगी थी। इसके अलावा फरमान और सौबान को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बाद में बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की थी। दो दिन पहले भी देशवाल खाप के चौधरी कोतवाल से मिले थे तथा कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। शुक्रवार को मृतक देवेंद्र की मां भरपाई, पत्नी सुशीता, बहन ऊषा, बेटा रोहित और बेटी किरण कोतवाली पहुंचे तथा कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर बताया कि हत्याकांड में एक अन्य आरोपी ने साजिश रची है। इसके अलावा उन्होंने मुकदमे में लूट की धारा बढ़ाने की भी मांग की। कोतवाल के आश्वासन पर परिजन वापस लौट गए।
गत माह 16 जून को मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड निवासी देवेंद्र देशपाल की चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे रोहित ने दो नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के 12 घंटे के अंदर ही एक आरोपी नदीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। नदीम के पैर में गोली लगी थी। इसके अलावा फरमान और सौबान को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बाद में बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की थी। दो दिन पहले भी देशवाल खाप के चौधरी कोतवाल से मिले थे तथा कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। शुक्रवार को मृतक देवेंद्र की मां भरपाई, पत्नी सुशीता, बहन ऊषा, बेटा रोहित और बेटी किरण कोतवाली पहुंचे तथा कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर बताया कि हत्याकांड में एक अन्य आरोपी ने साजिश रची है। इसके अलावा उन्होंने मुकदमे में लूट की धारा बढ़ाने की भी मांग की। कोतवाल के आश्वासन पर परिजन वापस लौट गए।
====================================