👉 पानीपत में फर्नीचर का काम कर वापस लौट रहा था मृतक
👉 गमगीन माहौल में शव को किया सुपुर्द-ए-खाक
कैराना (शामली)। हरियाणा में सनौली टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार रात कैंटर की टक्कर से नगर के इस्लामनगर निवासी 25 वर्षीय फर्नीचर कारीगर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पानीपत में पोस्टमार्टम के बाद शव को गमगीन माहौल में कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सईद अंसारी की पानीपत रोड पर फर्नीचर की दुकान है। सईद अंसारी का तीसरे नंबर का बेटा शाहवेज पानीपत में एक कोठी में फर्नीचर का काम कर रहा था। शुक्रवार रात शाहवेज पानीपत में काम निपटाकर अपने साथी के साथ बाइक द्वारा घर वापस आ रहा था। तभी सनौली टोल प्लाजा के निकट गलत दिशा से जा रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिस कारण शाहवेज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजन रात में ही पानीपत के लिए रवाना हो गए। शनिवार को पानीपत में पोस्टमार्टम के बाद शव को इस्लामनगर लाया गया। देर शाम गमगीन माहौल में शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बताया जा रहा है कि शाहवेज की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
----------------------++++++++++++++++--------------