👉 हिंदुत्व सुरक्षा सेना ने सीओ व कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
👉 रासुका के तहत कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी
👉 रासुका के तहत कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी
कैराना (शामली)। हिंदुत्व सुरक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में हंगामा कर किसान देवेंद्र देशवाल के हत्यारोपियों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की मांग की। उन्होंने सीओ व कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गत 16 जून को गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या की गई थी। गैर संप्रदाय के हत्यारोपियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जेल में बंद नदीम, सौबान व फरमान की रिहाई हुई, तो क्षेत्र की शांत फिजा बिगड़ सकती है। यही नहीं, आरोपियों के आतंक के कारण लोग पलायन को भी मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने हत्यारोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की मांग की।
उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सीओ श्याम सिंह कोतवाली पहुंचे। पीएसी बल को भी कोतवाली में बुलाया गया। सीओ ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को शांत किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि रासुका के तहत कार्यवाही नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आशीष, अभिषेक, सूरज, हर्ष आदि मौजूद रहे।
====================================