लखनऊ मे दा बेस्ट स्कूल की श्रेणी मे बदलूगढ़ स्कूल का नाम देख मैं बहुत ही गौरवान्वित हुआ : सुशील कुमार शर्मा

कैराना (शामली)। खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना सुशील कुमार शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का औचक निरीक्षण किया।      
    मंगलवार को निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना को सभी व्यवस्थाएं सही मिली। सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओ मे टी0 एल0 एम0 के साथ पढ़ाते मिले। शिक्षक डायरी, मिड डे मिल, स्वछता सब व्यवस्थाएं उत्तम मिली। 
       खण्ड शिक्षा अधिकरी ने बताया की लखनऊ स्थित बक्शी का तालाब प्रशिक्षण केंद्र मे अभी हाल ही मे हुए प्रशिक्षण हाल मे दा बेस्ट स्कूल की श्रेणी मे कैराना ब्लॉक से प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का नाम और फोटो देख बड़े गौरव का अनुभव हुआ। मै बड़ा खुश हुआ की मेरे ब्लॉक कैराना से बेस्ट स्कूल की श्रेणी मे प्राथमिक स्कूल बदलूगढ़ का भी नाम दर्ज है। इसके लिए मैं प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और इनकी टीम बधाई की पात्र है। अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी से ये सुन विद्यालय स्टाफ को बहुत अच्छा लगा और उनका मनोबल तथा काम करने की शक्ति को बल मिला। अच्छी खबर के लिए सभी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया।
==================================

Comments