कैराना में बाइक सवारों का कारी पर हमला, भेजा अस्पताल

शामली: कार द्वारा डॉक्टर के यहां दवाई लेने जा रहे एक कारी के साथ में बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि ईंटों से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



घटना कैराना के पानीपत रोड स्थित तितरवाड़ा चुंगी के निकट की है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी कारी मुश्ताक अपनी भाभी, पत्नी व बच्चों के साथ में कार द्वारा कैराना डॉक्टर के यहां दवाई लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवारों ने ओवरटेक करते हुए बाइक को कार के आगे लगाकर रास्ता रोक दिया, जिसके बाद उसके साथ में गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि पीछे से भीड़ भी आरोपियों के साथ मिलकर पीटने लगी और उस पर ईंटों से हमला करके लहूलुहान कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद वह किसी तरह कोतवाली कैराना पर पहुँचा तथा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, कारी को पीटने की सूचना से क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा का कहना है कि मैं मीटिंग में गया हुआ था। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।