कैराना(शामली) नगर पालिका परिषद कैराना की आयोजित बोर्ड बैठक मे मेला छड़ियान भरवाने सहित विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव चर्चा के उपरांत स्वीकृत कर लिए गए।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शमशाद अहमद अंसारी पालिकाध्यक्ष तथा संचालन समीर कुमार कश्यप अधिशासी अधिकारी ने किया। इस दौरान मेला छडियान भरवाने सहित विकास कार्यों से सम्बंधित विभिन्न प्रस्ताव पटल पर रखे गए, जिन्हें चर्चा के उपरांत स्वीकृत कर लिया गया। बोर्ड बैठक में सभासदगणो के साथ-साथ पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
👉 कैराना में 01 नवंबर से 01 दिसंबर तक लगेगा मेला छड़ियान
कैराना। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की याद में लगने वाला मेला छड़ियान इस वर्ष 01 नवंबर से 01 दिसंबर तक लगेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत इनाम हसन लिपिक गृह कर विभाग ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से कैराना नगर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की याद में लगने वाला मेला छड़ियान इस वर्ष दो हजार पच्चीस में 01 नवंबर से 01 दिसंबर तक नगर के मुख्य कांधला तिराहे क्षेत्र पर लगेगा, जो एक माह तक चलेगा।
****************************************