महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी एवं विभिन्न ड्रेस कटिंग का प्रदर्शन फैशन डिजाइनिंग मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत
कैराना (शामली)। फैशन डिजाइनिंग कोर्सेस  महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का एक बेहतरीन विकल्प है इस कथनी को सार्थक करते हुए विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना जनपद शामली में शनिवार को प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी के नेतृत्व एवं डॉक्टर लतिका यादव के निर्देशन पर  गृह विज्ञान एवं अंग्रेजी विभाग की छात्राओं ने महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी के बॉर्डर पैटर्न को 3 फिट रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया। बी ए पंचम सेमेस्टर की अर्शी, महक परवीन एवं मंतशा ने महाराष्ट्र की संस्कृति को रंगों से सजाया।
     टेक्सटाइल डिजाइनिंग की प्रस्तुति करते समय सना, मुशयिबा, आफरीन, नाजिया, समरीन, सायमा, सिद्रा व कशिश ने न्यूजपेपर के द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्रेस कटिंग एवं डिजाइन को प्रस्तुत किया। 
        प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने बच्चों को आत्म निर्भर बनने की ओर प्रेरित किया एवं डॉक्टर नीतू त्यागी ने कहा कि सभी छात्राएं अपनी कला को कौशल में परिवर्तित करके व्यवसाय का रूप देकर आत्म निर्भर बन सकती है। कार्यक्रम में मो.सुहेब, अदनान सैफी, सादिया, मुस्कान, निशा व निक्की का विशेष योगदान रहा।
================================

Comments