<no title>जिलाधिकारी द्वारा पहले ही दिन किया गया यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने पहले ही दिन यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की सुचिता का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधार्थियों को परीक्षा के दौरान असुविधा न होने पाये। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
      मंगलवार को जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह ने पहले ही दिन मील रोड़ स्थित हिन्दू कन्या इण्टर काॅलिज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में लगाये गए सी0सी0टीवी कैमरों और वाॅयस रिकाॅर्डर के माध्यम से हो रही माॅनीटिरिंग व्यवस्था को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष में दो-दो एलईडी बल्ब ओर अतिरिक्त लगवाये जाये जिससे विधार्थियों को असुविधा न हो सके और अच्छे तरीके से अपना प्रश्न हल कर सके। उन्होंने कहा कि सी0सी0टीवी कैमरा, ओडियों, वीडियों रिकाॅर्डिंग नियन्तर चलती रहे ताकि किसी भी प्रकार की परीक्षा केन्द्रों में नकल न की जा सकें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। 

         उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वाले केन्द्र व्यवस्थापकों की कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो केन्द्र व्यवस्थापक पूर्ण रूप से जिम्मेदार माने जायेगें। उन्होंने कहा कि विधार्थियों को परीक्षा के दौरान असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय विधार्थियों को अनावश्यक परेशान न किया जाये। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि पानी व शौचालय साफ-सफाई आदि की व्यवस्था में कमी नहीं रहनी चाहिए। 
 

Comments