सड़क पर लिखवाया- जान है तो जहान हैं, कोई रोड पर न निकले

कैराना। डीएम के आदेश पर कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में ब्लॉक की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर पेंट से लिखवाया गया है। इसके माध्यम से लोगों से रोड पर न निकलने की अपील की गई है।

   कोरोना के प्रभाव को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जान है तो जहान है। अब इसी पर मार्गों पर पेंट से लिखवाया जा रहा है। 

     बृहस्पतिवार को डीएम शामली जसजीत कौर के आदेश पर खण्ड विकास कार्यालय की ओर से कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव में सड़क पर पेंटिंग कराई गई है। इसमें लिखा है- कोई रोड पर न निकले, जान है तो जहान है। उद्देश्य यही है कि लोगों को जागरूक किया जा सके। वहीं, ब्लॉक कर्मचारियों की ओर से ऊंचागांव के ग्रामीणों से लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की भी अपील की गई। उधर, एडीओ वसीम अहमद ने बताया कि शामली-कैराना-पानीपत रोड, कैराना-झिंझाना रोड व ब्लॉक के टिटौली गांव में भी मार्ग पर पेंट के माध्यम से ये लिखवाया जाएगा। इससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।