समाजसेवी इंजीनियर ने 850 परिवारों को दी राशन किट


:-युवा एकता मंच ने वितरण में किया सहयोग 


कैराना। कोरोना संकट के बीच समाजसेवी लोग जरुरतमंदों की मद्द के लिए लगातार आगे आ रहे है। गांव तितरवाड़ा में एक समाजसेवी इंजीनियर ने गरीब एवं असहाय 850 परिवारों को राशन किट भेंट की है।


     बताया गया है कि गांव तितरवाडा निवासी इंजीनियर दिलशाद चौहान दिल्ली में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक है। लॉक डाउन के कारण वह आजकल गांव में ही आये हुए है। उनके द्वारा गांव के जरूरतमन्द व निर्धन गरीब परिवारों को राशन की 850 किट वितरित कराई गई। प्रत्येक किट में आटा, चीनी, तेल, आलू, साबुन व डिटर्जेंट रखवाया गया है। गांव की समाजसेवी संस्था युवा एकता मंच के स्वयंसेवियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर-घर तक ये राशन किट पहुंचाई है। ग्रामीणों द्वारा इंजीनियर दिलशाद चौहान व युवा एकता मंच के समाजसेवी कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इस दौरान एडवोकेट मनीष कौशिक, अंकित चौहान, सरवेस चौहान, आज़ाद चौहान, डॉक्टर आरिफ, नौशाद आलम, मांगेराम सैनी, सद्दाम पहलवान, परवेज तोमर, मोहसीन चौहान, बिलाल,  सुधांशु, प्रतीक, मनीष, जुबेर, शंकर आदि द्वारा राशन किट वितरण करने में सहयोग दिया गया।