कैराना/शामली। वीर सिहं प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर संयुक्त प्रभार मेरठ मंडल द्वारा आमजन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत 19 डाकघरों के नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय पोस्ट मास्टर जनरल महोदय बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा दिनांक 03-10-2020 को प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर, शामली मुख्य डाकघर,मुजफ्फरनगर सिटी, जानसठ, कांधला, खतौली, कैराना, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा, भोपा, चरथावल, गांधी कॉलोनी, जलालाबाद, मीरापुर, रोहाना मिल्स, शाहपुर, सिसौली, थानाभवन, डाकघरों में में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा।अतः आमजन से अनुरोध है कि कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।
उक्त डाकघरों में आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर प्रदान करें और उक्त सेवा का लाभ उठाएं।