कैराना। एनएसयूआई जनपद शामली की कार्यकारिणी एनएसयूआई शामली जिला अध्यक्ष शमून उस्मानी के द्वारा सर्वसम्मति से गठित कर दी गई। शामली के 2011 में जनपद बनने के बाद से जनपद में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की हालत बेहद कमजोर थी। लंबे समय से जनपद में जिलाध्यक्ष की भी नियुक्ति नहीं हो पाई थी। कुछ माह पहले शमून उस्मानी को हाईकमान के द्वारा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था और जिला कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए थे।
शनिवार शाम शमून उस्मानी के द्वारा एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी सभी सदस्यों की सहमति से गठित कर दी गई और इसकी प्रतिलिपि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा को भी भेजी गई कार्यकारिणी में सचिन गोयल को जिला उपाध्यक्ष बनाते हुए थानाभवन विधानसभा का प्रभारी बनाया गया। कुर्रत मेहंदी को जिला उपाध्यक्ष बनाते हुए जिला प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी दी गई और चार जिला महासचिव बनाते हुए शेरम अंसारी, फरमान सिद्दीकी, अजीम सिद्दीकी, शोएब काज़ी को क्रमश: जिला मीडिया प्रभारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी, शामली विधानसभा प्रभारी, कैराना विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई वही जिले में 8 छात्रो को जिला सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है जिनमें आशीष, सिद्धार्थ, हैदर अब्बास, अनस राही, सचिन राजपूत, सुहेल सिद्दीकी, फैसल, लुकमान उल हक के नाम शामिल है सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक और निष्पक्ष होकर निभाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रवक्ता कुरत मेहंदी ने बताया की हम पूरे जनपद की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे और जल्द ही ज़िला अध्यक्ष शमून उस्मानी के द्वारा नगर ब्लॉक और विधानसभा इत्यादि की कमेटी भी गठित की जाएगी।
एनएसयूआई ने जिला कार्यकारिणी की गठित