अमृतसर में कंधे के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन। जालंधर से ताल्लुक रखते थे और शाकाहारी बॉडी बिल्डर थे। 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। मिस्टर जालंधर, मिस्टर पंजाब, और मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके थे। 6.2 फीट की हाइट और जालंधर में डेयरी फॉर्म चलाते थे।
वरिंदर सिंह घुम्मन शाकाहारी (वेजिटेरियन) थे। उन्होंने शाकाहारी रहकर बॉडी बिल्डिंग में बड़ा नाम बनाया था। वह दुनिया के इकलौते ऐसे बॉडी बिल्डर थे जिन्होंने शाकाहारी आहार के साथ बॉडी बिल्डिंग में सफलता पाई।
==========---------------===============