कैराना। रक्त सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में युवाओं व महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान 164 यूनिट रक्तदान किया गया।
बुधवार को नगर में स्थित कटेहरा धर्मशाला में रक्त सेवा ट्रस्ट की ओर से 31वां एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उत्साह के साथ रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान-महादान का संदेश दिया। शिविर में कुल 164 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं, रक्तदाताओं को हेलमेट भी वितरित किए गए। इस दौरान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, यश अग्रवाल, साजिद, आशीष, प्रिस, गुरदास, रोहित बजरंगी आदि का सहयोग रहा।