दो मकानों की छत गिरी, बाल—बाल बचा परिवार


कैराना (शामली)। बरसात के कारण दो मजदूरों की मकानों की छत भर—भराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के सदस्य बाल—बाल बच गए। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
  क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी मीना पत्नी नीटू कश्यप व राशिदा पत्नी इनाम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन—पोषण करते हैं। दोनों मजदूरों के मकानों की कच्ची छतों ने पिछले कई दिनों से रूक—रूक कर हो रही बारिश के कारण पानी सोख लिया। इसी के चलते रविवार को दोनों मकानों की छत भर—भराकर गिर गई। गनीमत रही कि दोनों ही परिवारों के सदस्य बाल—बाल बच गए।
     वहीं, मलबे के नीचे दबने के कारण घरेलु सामान को नुकसान पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि मकानों की छत गिरने के संबंध में लेखपाल और पंचायत सचिव को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने रविवार को अवकाश बताकर बाद में मुआयना करने की बात कही। मजदूरों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान का कहना है कि मलकपुर में मकान गिरने की सूचना नहीं है। टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।
------------------------===============--------------------
Comments