सेक्सुअल असॉल्ट में वांछित अमेरिकी नागरिक आगरा से गिरफ्तार
आगरा। सेक्सुअल असॉल्ट में वांछित अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी को एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अमेरिका में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त 1996/97 में Moshtac cancer lab का काम करने कैलिफोर्निया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश भूटानी को इंटरपोल/सीबीआई टीम की सहायता से प्रत्यापर्ण न्यायालय, पटियाला कोर्ट दिल्ली में पेश किया गया।