राजतिलक और भंडारे के साथ श्री राम लीला महोत्सव का समापन

कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा कैराना में श्री राम लीला महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था इसमें रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित अनुज चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया। 
    वहीं, गणपति वंदना के साथ साथ भगवान रामचंद्र जी को अयोध्या वापस होने पर फूल माला और गुब्बारों के साथ सजा हुआ सुंदर दरबार अयोध्या नगरी के रूप में दिखाया गया जिसमें दिखाया गया कि गुरु वशिष्ट जी के द्वारा भगवान रामचंद्र जी को अयोध्या के नए राजा के रूप में राजतिलक किया जाता है।
    इस दौरान राम का अभिनय रोहित, लक्ष्मण का तुषार वर्मा, भारत का अनमोल वर्मा, शत्रुघ्न का वास्तु मित्तल, वशिष्ठ का सुशील कुमार व हनुमान का आशु गर्ग ने किया। 
    इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी कैराना के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, संजू वर्मा, पंकज सिंघल, विजय नारायण तायल, राम अवतार मित्तल, आशीष नामदेव, हर्ष बंसल, सुशील सिंघल, राकेश सिंघल, राकेश गर्ग, राजेश नामदेव, प्रमोद गोयल, अमित सिंघल, अभिषेक गोयल, वंश, अमन गोयल, धीरू सिंह, गोपाल अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, काका व राजेश नामदेव आदि मौजूद रहे।