श्रद्धा की हत्या के विरोध में व्यापारियो ने निकाला कैंडल मार्च
👉 पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई कैराना के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एडिशनल एसपी शामली को सौंपा ज्ञापन-पत्र
 
कैराना। दिल्ली में श्रद्धा की निर्मम हत्या के विरोध में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। बाद में व्यापारियों ने एएसपी को ज्ञापन-पत्र देते हुए हत्यारोपी को फांसी दिलाने की मांग की।
      दिल्ली में श्रद्धा की हत्या के विरोध में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई कैराना के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्यो ने शामली बस स्टैंड से कैंडल मार्च निकाला। बाद में व्यापारी चौक बाजार पहुंचे और शहीद स्मारक पर कैंडल रखते हुए 2 मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 
        इसके बाद एडिशनल एसपी शामली ओपी सिंह को ज्ञापन-पत्र सौंपा। ज्ञापन-पत्र में श्रद्धा के हत्यारोपी को विशेष अदालत चलाकर जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई कैराना के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज मित्तल व फैज़ान अहमद, महामंत्री संदीप शर्मा, सह महामंत्री प्रदीप गोयल, डॉक्टर निर्मल जैन, प्रवीण कुमार, अशोक अग्रवाल, अनिल कुमार एडवोकेट, मुनमुन व अंकुर सहित पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Comments