अवैध खनन के खैल में सड़कों पर दौड़ रहे हैं रेत से भरे ओवरलोड डंपर, मुख्य मार्ग हो रहा है क्षतिग्रस्त

👉 कैराना क्षेत्र में यमुना नदी का सीना चीर कर नंगलाराई, खुरगान, मंडावर व मामौर आदि में खनन हेतू आवंटित भूमि पर वैध पट्टे की आड़ में दिन-रात हो रहा है अवैध रेत खनन का कारोबार

कैराना। दो राज्यो की सीमा उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जुड़ा कस्बा कैराना का मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे फर-फट दौड़ रहे सड़कों पर रेत से भरे वाहन ?, क्योंकि इससे यह साबित होता है कि डंपर आदि वाहन चालको द्वारा रेत से भरे ओवरलोड डंपर त्रिपाल ढक कर दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं जहां प्रशासनिक-पुलिस विभाग जिनमें खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
        बतां दें कि शामली जनपद की तहसील कैराना के खादर क्षेत्र में सरकार ने यमुना नदी के निकट खनन के वैद्य पट्टे छोड़ रखे हैं। जहां एनजीटी के आदेशों एवं नियम-शर्तों के आधार पर खनन करने की अनुमति है। लेकिन यहां सभी नियम व कायदे-कानून ताक पर रखे हुए हैं और एनजीटी के आदेशों को भी खनन ठेकेदार हवा में उड़ा रहे हैं इतना ही नहीं कैराना के गांव नंगलाराई, खुरगान, मंडावर व मामौर मे खनन ठेकेदार नियम ताक पर रखते हुए यमुना नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं। जहां जेसीबी व पोकलेन मशीनों से वैध पट्टे की आड़ में रेत खनन किया जा रहा है और दिन व रात में रेत से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनसे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। 
       अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन के अधिकारी खनन माफियाओ के विरुद्ध क्या कार्यवाही अमल में लायेगा। यह आने वाला समय ही बताएगां जो समय के गर्भ में छिपा है ?
Comments