विजय सिंह पथिक कॉलेज के तीन छात्रों का हुआ एलन इंस्टीट्यूट में चयन
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के एमएससी वनस्पति विज्ञान के तीन छात्रों का एलन कैरियर इंस्टीट्यूट कोटा में प्रवक्ता पद के लिए चयन हुआ है।
       बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय कैंपस में 17 फरवरी को प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत कोटा से एलन कैरियर इंस्टिट्यूट से टीम आयी थी जिसमें महाविद्यालय के चार छात्रों ने बायोलॉजी लैक्चरर के लिए टेस्ट एवम डेमो दिया था। 
     आज उसका परिणाम आया है जिसमें तीन छात्रों नवीन कुमार, राहिल सिद्दीकी एव आशीष पंवार का चयन हुआ है। प्रारम्भ में उन्हें ट्रेनी लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके लिए उन्हें 3.6 लाख रुपए का पैकेज ऑफर हुआ है।
     इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार एवं वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। चयनित छात्रों ने वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों डॉ रामकुमार एवं डॉ राकेश कुमार को उनके मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
Comments