होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
कैराना। भाईचारे के धार्मिक पर्व के सिलसिले में कस्बे के गुलशन नगर स्थित अज़मत हाउस में एक गरिमापूर्ण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जो धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देने पर आधारित रहा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा मौजूद रहे। वही,  कार्यक्रम की अध्यक्षता कैराना के प्रसिद्ध दीनी मदरसा इशाअतुल इस्लाम के प्रबंध संचालक हजरत मौलाना बरकतुल्ला अमीनी ने की। 
      मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता के के शर्मा ने कहा कि अंतर्धर्म की परंपराओं को प्रस्तुत किया। और कहा कि दुनिया के सभी लोग एक माँ और पिता की संतान हैं। इसके बावजूद धार्मिक घृणा तेजी से बढ़ रही है।
     उन्होंने कहा कि इसका समाधान यह है कि हम एक-दूसरे के करीब आएं, जिसके लिए धार्मिक उत्सव त्योहार सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि हमें पैगम्बरों और महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए।
       पैगंबर की मस्जिद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिद नबवी दुनिया में मिसाल है कि मुहम्मद स० के जीवन में यही वह मस्जिद थी जहां अल्लाह की इबादत होती थी, वहां शिक्षा केंद्र था, न्याय की अदालत थी, अपराधी की जेल थी. मेहमानों के लिए गेस्ट हाउस हुआ करता था, जिसमें धर्म का कोई बंधन नहीं होता था। 
     उन्होंने कहा कि ईश्वर, अल्लाह, गॉड सभी एक मालिक और खुदा के नाम हैं। 
     इस अवसर पर कैराना के जाने-माने पत्रकार मुहम्मद युसूफ त्यागी को भी पत्रकारिता की सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 
          होली मिलन कार्यक्रम के मेजबान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आजमतुल्ला खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान परवीन कुमार सैनी, काजल सैनी, शहजाद बागबान, हाफिज इंतजार अंसारी, यूट्यूबर शाहजर खान, अनस त्यागी और अरहामा खान आदि मौजूद रहे।