स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन-बान और शान के साथ फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा



- दीनी मदारिसो में भी किया गया ध्वजारोहण

कैराना। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 77वांं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां एक और सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, वित्तीय एवं शिक्षण संस्थानो आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। वहीं, दूसरी ओर दीनी मदारिसो में भी आन-बान और शान के साथ ध्वजारोहण किया गया।
       मंगलवार को कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के निर्देशन में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। तत्पश्चात तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया गया। जनपद न्यायाधीश ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। ध्वजारोहण उपरांत न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम मुमताज अली, अपर जिला जज सुरेंद्र सिंह, अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली श्रीमती सीमा वर्मा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा तथा जिला बार एसोसिएशन कैराना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महासचिव आलोक चौहान व कोषाध्यक्ष अनंत चौधरी सहित न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण आदि मौजूद रहे। 
        नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय, चौक बाजार स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के साथ ध्वजारोहण किया।तथा नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर कांधला तिराहे के निकट स्थित बड़ी टंकी नलकूप नंबर 4 भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह सहित सभासद,अधिकारी एवं पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पालिका के जलकल विभाग के लिपिक तासीम अली ने किया।
       तत्पश्चात पालिका के सभागार में छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उन्हे प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
     उधर, पत्रकारों के पुराने संगठन प्रेस क्लब कैराना पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के पत्रकारों के साथ-साथ पालिका के सभासदगण आदि मौजूूूद रहे। तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी एस के यादव, विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना में डॉक्टर योगेंद्र सिंह व एन.ए.पब्लिक स्कूल कैराना में प्रबंधक सलीम अहमद नेेेे ध्वजारोहण किया।
            राष्ट्र के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पानीपत रोड पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम में प्रबंधक मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही मदरसे के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान व कौमी तराना पढ़ा गया और देशहित में नज़्में भी पढ़ी।
         उक्त के अलावा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दीनी मदारिसो में भी आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
..................
Comments