धूमधाम के साथ निकली श्री राम बारात

कैराना। कस्बे के गौऊशाला भवन में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें श्री रामलीला महोत्सव के सात वें दिन श्री राम  बारात शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।                शोभायात्रा में मुख्य रूप से गणेश जी महाराज, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, महाराजा अग्रसेन, महाराजा दशरथ, गुरु वशिष्ट, गुरु विश्वामित्र और राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की रथ पर सवार झांकी आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही ढोल नगाड़े बैंड बाजे की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
      वही, जगह-जगह पर समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जल और प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी कैराना के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, महासचिव आलोक गर्ग, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, आलोक चौहान एडवोकेट, डॉक्टर रामकुमार गुप्ता, प्रमोद गोयल, मोहनलाल आर्य, राकेश सप्रेटा, अभिषेक गोयल व संजू वर्मा आदि का सहयोग रहा है।
..................
Comments