सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. योगेंद्र कुनार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी अजय बाबू शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकार का विषय है। भारत सड़क दुर्घटनाओं में विश्व में पांचवें नंबर पर है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता को महाअभियान का रूप देकर जन—जन तक पहुंचाना है। डॉ. डॉली ने बताया कि राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम में युवाओं की प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं से अवसर मिलता है, जिससे वे एक सार्थक संदेश समाज और राष्ट्र को दे पाते हैं। 
      कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं सड़क सुरक्षा की थीम पर चित्रकलां, भाषण और क्विज हुई। इसमें विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली और वीवी पीजी कॉलेज शामली के महाविद्यालय स्तर के विजेता छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकलां प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेबा, द्वितीय स्थान सीमा व सूरज शर्मा तथा तृतीय स्थान सोनी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गिनिशा, द्वितीय स्थान शालिनी व तृतीय स्थान शुभम आर्य ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मो. सुहैल, द्वितीय स्थान मो. फरमान व तृतीय स्थान सागर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्राचार्य ने रेड रिबन रोड सेफ्टी सिंबल के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
.......................